परिजनों, व इलाके के लोगों को हजम नही हो रही है दरोगा अरूण राय के सुसाइड का मामला, सरयू तट पर गार्ड आफ आनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार
संतकबीर नगर (सुनील कुमार) धनघटा थाना क्षेत्र के रजनौली गांव निवासी जालौन जिले में थाना प्रभारी पद पर तैनात अरुण राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि उन्होने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार लिया था। लेकिन परिजनों ने एक महिला कान्स्टेबल पर ब्लैकमेल करने व हत्या का आरोप लगाया है। महिला कान्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर जालौन पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इधर अरूण राय का शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। इलाके के लोग उन्हे अंतिम विदाई देने पहुंचे। सरयू के तट पर बेटे ने मुखाग्नि दिया। गार्ड आफ आनर के साथ अरूण राय का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों और गांव वालों को अरूण राय के आत्महत्या करने की बात हजम नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि अरुण राय संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे। वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं। रजनौली गांव निवासी बृजेश राय के दो बेटे अरविंद राय और अरुण राय में से अरुण राय छोटे थे। वह 18 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए। उसके बाद प्रमोशन पाकर उप निरीक्षक बन गए। उनके बड़े भाई अरविंद राय डिहवा बाजार में सरिया सीमेंट की दुकान चलाते हैं। अरुण राय का इकलौता बेटा 20 वर्षीय अमृतांश इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है।








































Post a Comment
0 Comments