आर्टिगा सवार बदमाशों ने अपहरण कर की युवक की हत्या,
दो गिरफ्तार
यूपी डेस्कः सुल्तानपुर जिले में शनिवार देर रात एक आर्टिगा सवार बदमाशों ने 24 वर्षीय अमन यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के साढ़ापुर गांव के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज वायरल होने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। रविवार सुबह प्रतापगढ़ जिले के इब्राहिमपुर घाट पर गोमती नदी किनारे अमन का शव बरामद किया गया था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साढ़ापुर गांव के रहने वाले अमन यादव का पड़ोसी गांव के मयंक यादव और शिवम् यादव से कुछ समय पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना बढ़ गया कि शनिवार रात मयंक और शिवम् अपने साथियों के साथ आर्टिगा कार में पहुंचे और अमन का जबरन अपहरण कर ले गए। उस समय अमन लखनऊ से आने वाले अपने चचेरे भाई संदीप यादव को लेने चांदा बाजार गया था। यह वारदात वहीं लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रही है। इसमें आरोपी अमन को घसीटकर कार में बैठाते नजर आ रहे हैं।
रात भर पुलिस की कई टीमें अमन की तलाश करती रहीं. इसके बाद रविवार सुबह सूचना मिली कि प्रतापगढ़ जिले के इब्राहिमपुर घाट पर गोमती नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपियों मयंक यादव और शिवम् यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी हमलवारों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बाकी अपहरणकर्ताओं की भी तलाश जारी है. जल्द ही सभी आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे।








































Post a Comment
0 Comments