Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

11 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस बनाकर करीब 2 करोड़ जीएसटी क्लेम करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार



11 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस बनाकर करीब 2 करोड़
जीएसटी क्लेम करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा लगभग 11 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस बनाकर करीब 2 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम कर धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन व कूटरचित जीएसटी बिल बरामद किए गए है। उक्त जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी।



बताया कि बीते दो अगस्त को अकाउंटेन्ट (अभियुक्त अब्दुल रज्जाक) द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जीएसटी पोर्टल में एक कम्पनी की आईडी व पासवर्ड को हैक करके लगभग 11 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस भेजकर करीब 2 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एक एफआईआर पंजीकृत कराया गया था उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अकाउंटेंट का काम करता है और जीएसटी का क्लेम का कार्य भी करता है। उसी दौरान जीएसटी कार्यालय में आते-जाते उसकी मुलाकात एक अन्य अभियुक्त अभिनव त्यागी से हुई थी, जिसके द्वारा जीएसटी बिल खरीदने वाले ग्राहक उपलब्ध कराने के बदले 01 प्रतिशत कमीशन देने की बात हुई थी। 


प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त द्वारा कई फर्जी बिल पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त अभिनव त्यागी से प्राप्त कर ग्राहकों को प्रदान किए गए। जिनमें बदले में ग्राहकों से प्राप्त धनराशि में से कमीशन काटकर करीब 01 लाख रुपये रखकर, अभियुक्त अब्दुल राजीक उर्फ़ अब्दुल रज्जाक द्वारा शेष धनराशि अभियुक्त अभिनव त्यागी को दी गई उन्होंने कहा कि अब्दुल रज्जाक पुत्र मोहम्मद अस्दुल्लाह, उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी बसहिया शेख, पोस्ट व थाना पिपराढ़ी, शिवहर (बिहार) वर्तमान पता जाकिर नगर, मेन रोड, बाटला हाउस, दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad