Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में बिरहा गायिका और उसके भाई पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस



बस्ती में बिरहा गायिका और उसके भाई पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस
A Birha singer and her brother were attacked in Basti, and the police are searching for the accused.
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) थाना क्षेत्र के एक गांव में विरहा गायिका और उसके भाई पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बिरहा गायिका सीमा पुत्री राजकुमार निवासी भगतपुरा ने लिखा है कि रास्ते से गुजरते वक्त उमरी निवासी शिवशान उर्फ टिड्डू पुत्र कौशल किशोर ने बेवजह उन्हें जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां दी।  


जब वह अपने भाइयों के साथ उलाहना देने आरोपियों के घर गई तो कौशल किशोर, शिवशान आदि ने एकराय होकर जाति सूचक शब्दों से खूब भद्दी भद्दी गालियां दी और विरोध करने पर लाठी डंडों से मारा पीटा। इतने से भी जब उनको संतोष नहीं हुआ तो भाई श्रीचंद को पेड़ से बांधकर खूब पीटा और मेरी कार को लाठी डंडों से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही गाड़ी में रखा 45000 रुपया भी निकाल लिया। पुलिस को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत जब सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित की तहरीर की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad