दिवाली के दिन डबल मर्डर से थर्राया गौतमबुद्धनगर
Gautam Buddha Nagar shaken by double murder on Diwali day
गौतमबुद्ध नगर संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। दीपावली के दिन गौतमबुद्ध नगर की जमीन दो लोगों की ख़ून से लाल हो गई और पुलिस के बड़े बड़े दावे फेल हो गए। जिले के ग्रेटर नोएडा में सोमवार की सुबह दो लोगों की हत्या के बाद क्षेत्र में हुए बवाल के बाद बड़ी मुश्किल से शांति व्यवस्था कायम हुई है। बताया जा रहा है कि इस बवाल की खबर लखनऊ तक भी पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महा निदेशक राजीव कृष्ण ने पूरे मामले की जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस से तलब की है। मिली जानकारी के अनुसार दीवाली के पर्व पर सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए की राउंड फायरिंग की गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस थाना पर जबरदस्त हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र के गाँव सेंथली में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी है। मौत से गुस्साए लोगों ने चौकी पर बड़ा हंगामा किया।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। इस सम्बन्ध में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियाँ खाँ ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब आठ बजे थाना जारचा क्षेत्र के सैंथली में नाली की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया। घटना क्रम के अनुसार पानी निकासी को लेकर मामूली कहासुनी के बाद मामला गंभीर हो गया और मारपीट शुरू हो गई। इस बीच दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई। उन्होंने बताया कि ग्राम सैंथली निवासी अनूप भाटी पुत्र बलवीर ने सूचना दी है कि नाली के झगड़े में दूसरे पक्ष के प्रिंस भाटी पुत्र बृजपाल, बॉबी तोमर निवासी आनंदपुर तथा मनोज नागर ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग में उनके भतीजे दीपांशु भाटी 21 वर्ष व भाई अजय पाल भाटी 55 वर्ष को गोली लगी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी के सामने जीटी रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। डीसीपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।









Post a Comment
0 Comments