भाभी ने काट दिया देवर का प्राइवेट पार्ट
Sister-in-law cut off brother-in-law's private part
यूपी डेस्कः आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर योगेश कुमार का प्राइवेट पार्ट काट दिया। घटना में देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसकी भाभी अर्चना पर आरोप है। गंभीर हालत में उसे दिल्ली रेफर किया गया है। दिवाली पर हल्द्वानी में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत योगेश कुमार अपने पैतृक गांव खेडी अडू आया था।
सोमवार को पूजा के बाद वह घर के बाहर सो रहा था। रात करीब दो बजे उसकी भाभी अर्चना ने उसे अंदर बुलाया और उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल योगेश को तुरंत आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि अर्चना अपने देवर योगेश की शादी अपनी छोटी बहन से करवाना चाहती थी।
लेकिन योगेश की शादी मैनपुरी की एक लड़की से तय हो गई, तो वह इससे नाराज़ थी। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि योगेश के बीच पहले से कुछ अंतरंग संबंध थे, और शादी की खबर से वह बौखला गई। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अर्चना के पति राज बहादुर ने घटना के बाद उसे जिला एटा स्थित उसके मायके भेज दिया है।
Post a Comment
0 Comments