भाई बहन के नाजायज सम्बन्धों से पैदा हुए नवजात का गला घोंटकर तालाब मे फेंका
A newborn born out of an illicit relationship between a brother and a sister was strangled and thrown into a pond.
यूपी डेस्कः कौशांबी जिले में केसरिया गांव के एक तालाब मे नवजात बच्ची का शव मिला था। घटना के पीछे जो सच्चाई सामने आई है उससे इंसानियत शर्मासार हो जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार एक चचेरे भाई ने अपनी बहन की इज्जत लूटी और उसे प्रेग्नेन्ट कर दिया। घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां 19 वर्षीय युवती को उसके ही चचेरे भाई ने हवस का शिकार बनाया।
महीनों यह घिनौनी करतूत चलती रही, और जब युवती गर्भवती हुई तो परिवार ने इसे छिपाने की पूरी कोशिश की। मां-बाप ने युवती के पेट की सूजन को ट्यूमर बताकर डॉक्टर के पास जाने से भी मना कर दिया। 16 अक्टूबर को घर में अचानक प्रसव हो गया और एक नवजात ने जन्म लिया। जैसे ही यह खबर फैली, परिवार में अफरा-तफरी मच गई। लोकलाज से बचने के लिये मां और मामा ने नवजात की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया। युवती के भाई को हकीकत का पता चला तो उसने सरायअकिल थाने में चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। कुछ ही देर में तालाब से नवजात का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि नवजात की गला दबाकर हत्या की गई थी। फिलहाल सभी आरोपी चचेरा भाई, मां और मामा फरार हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Post a Comment
0 Comments