चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट, कार्यवाही की मांग
Fight over election rivalry, action demanded
बस्ती, 22 अक्टूबर। लालगंज थाना क्षेत्र के बगही निवासी अजीत कुमार ने दीपावली के दिन दबंगों द्वारा किये गये मार पीट, धारदार हथियार से हमला कर 9 लोगों को घायल कर दिये जाने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई न्याय दिलाने की मांग किया है। लालगंज थानाध्यक्ष को दिये तहरीर में अजीत कुमार ने कहा है कि दीपावली के दिन 20 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9 बजे गांव के ही रणंजयपाल के घर कुछ लोग दीपावली पर्व मना रहे थे कि चुनावी रंजिश को लेकर योगेन्द्र से कहा सुनी हो गई।
इतने में यशवंत के ललकारने पर योगेन्द्र, यशवंत, राम वेलास, बच्चूलाल, बलिराम, ज्योति, रूबी, पूनम, उर्मिला, किश्मती, निर्मला आदि ने सच्चिदानन्द पाल को घेरकर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे अजीत कुमार सचिन पुत्रगण स्वर्गीय साहबराम, चन्दू पुत्र ओमकार, संदीप पुत्र रामदीन, आदित्यपाल पुत्र रणंजय पाल, रंजीत पुत्र चन्द्र प्रकाश, संजय कन्नौजिया पुत्र रामप्रीत, अमर पटेल पुत्र सूबेचन्द पहुंचे। योगेन्द्र, यशवंत आदि ने फरसा, तलवार, चाकू, लाठी लेकर मारा पीटा। इससे सचिन का बाया हाथ टूट गया, चन्दू को भी गंभीर चोटें आयी हैं। घटना की सूचना मिलने पर लालगंज थानाध्यक्ष और चौकी इन्चार्ज कुदरहा मौके पर पहुंचे और 6 लोगों को हिरासत मेंं लेकर थाने ले गये। गंभीर स्थिति में सचिन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजीत कुमार ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।









Post a Comment
0 Comments