Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दरोगा पर रिश्वत लेकर काम न करने का आरोप, न्याय के लिये पीड़ित ने शुरू किया बेमियादी धरना



दरोगा पर रिश्वत लेकर काम न करने का आरोप, न्याय के लिये पीड़ित ने शुरू किया बेमियादी धरना
The police officer was accused of accepting a bribe and refusing to do his job; the victim began an indefinite protest demanding justice.

बस्ती, 13 अक्टूबर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा द्वारा पुलिस उत्पीड़न के विरोध में 13 अक्टूबर सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया। मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राम सुमेर यादव ने बताया कि परसुरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने परसुरामपुर थाना क्षेत्र के रिधौरा निवासी मनोज कुमार से लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के लिये कई चरणों में बीस हजार रूपया ले लिया और समुचित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत नहीं किया। इस मामले में डीएम,एसपी से परिवार को सुरक्षा दिलाये जाने की मांग किया गया था किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे मनोज कुमार का परिवार डरा सहमा है। कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता धरना जारी रहेगा। अनिश्चित कालीन धरने में लालमणि शर्मा बुद्धेश राना, संजय शर्मा, सुनील यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

Bottom Ad