धनतेरस को भी खुला था विद्यालय, सरकारी आदेश हाशिये पर
Schools were open on Dhanteras as well, government orders ignored
मीडिया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थनगर (अवधेश मिश्र) विकास खण्ड़ खुनियांव के मदर सजबुन्निशा मोहम्मद हनीफ इण्टर कालेज मऊ नानकार में शनिवार को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो की छुट्टी न करके शिक्षक उन्हे पढाते मिले। जिलाधिकारी का आदेश इस विद्यालय के लिए कोई मायने नही रखता। बीएसए से शिकायत के बाद जब खण्ड शिक्षाधिकारी ने जांच की तो विद्यालय खुला पाया गया।
प्रिंंसिपल ने खण्ड शिक्षाधिकारी को यह बताया कि मुझे सूचना नही थी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद 15 अक्टूबर को ही बीएसए सिद्धार्थनगर ने 18 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, विद्यालय में अवकाश घोषित किया था। इसके बावजूद इस विद्यालय में क्लास चल रही थी। स्थानीय नागरिक राजेश कुमार, श्यामसुन्दर, मानस सहित तमाम लोगों ने बताया इस विधालय पर ऐसी मनमानी हमेशा से होती रही है।
मगर कोई ध्यान नही दे रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी खुनियांव महेंद्र प्रसाद ने बताया सूचना मिलते ही प्रिंसिपल से बात कर बच्चों की छुट्टी करा दी गई और हदायत दी गई कि भविष्य में इस गलती की पुनरावृत्ति न की जाए। प्रधानाचार्य मोत्र अजीज ने कहा कि बीएसए ने आदेश किया था मगर हमारा इण्टर कालेज है हम लोगो का सुपरवीजन जिला विद्यालय निरीक्षक करते है। आज सुबह जब वहा से आदेश मिला है उसके बाद फिर बच्चो की छुट्टी की गयी है।
Post a Comment
0 Comments