Thousands of people took part in Basti Marathon
बस्ती, 19 अक्टूबर। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित 14वां बस्ती मैराथन 2025 रविवार को अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। “नशा मुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ बस्ती” के संदेश के साथ आयोजन में कुल 4386 धावकों ने भाग लिया। डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, विधायक अजय सिंह, और पूर्व आईएएस अधिकारी ओम नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने स्वयं दौड़ में प्रतिभाग कर उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन किया। मैराथन शास्त्री चौक से प्रारंभ होकर गांधी नगर, नेहरू तिराहा, रौता चौराहा, सुभाष तिराहा, वी-मार्ट, तहसील गेट होते हुए पुनः शास्त्री चौक पर समाप्त हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और सम्मान की सच्ची पहचान हैं। जो युवा खेलों से जुड़े रहते हैं, वे न केवल शरीर बल्कि चरित्र से भी मजबूत बनते हैं।
विशिष्ट अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मैं बस्ती मिनी मैराथन के प्रथम संस्करण सन 2012 से ही इस आयोजन से जुड़ा हूं। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी युवाओं को एक मंच देना है, ताकि वे आगे बढ़कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें। राम विनय पांडे और सुलभ पाल ने प्रतिभागियों की सुविधाओं का ध्यान रखा। रास्ते में सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात नियंत्रण के उत्कृष्ट प्रबंध किए गए। समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमरेश पांडे एवं अविनाश श्रीवास्तव की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन राम प्रताप सिंह और रितिकेश सहाय ने अत्यंत कुशलता से किया, जबकि संयोजन का कार्य क़ाज़ी फरजान, नवीन त्रिपाठी और सुनील यादव ने निभाया। निर्णायक मंडल में ज्ञान उपाध्याय, चंद्रभूषण कलहंस, विजय चौधरी, हिना खान, और स्वाति गौड़ शामिल रहे। महिला वर्ग में पूजा वर्मा ने प्रथम स्थान, डिंपल ने द्वितीय स्थान, पूजा निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में प्रिंस राज यादव ने प्रथम स्थान, पंकज यादव ने द्वितीय स्थान, कुलदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं बस्ती के लोगों के स्नेह और सहभागिता से अभिभूत हूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक संजय जायसवाल, दयाराम चौधरी, अंकुर वर्मा, यशकांत सिंह, ऐश्वर्य राज सिंह, राजेन्द्र नाथ तिवारी, पवन कसौधन, गोपेश पाल, डॉ. अजीत सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, सत्येंद्र शुक्ल, आसमान सिंह, सत्येंद्र बहादुर पाल, अभय पाल, नितेश शर्मा, हरिकृष्ण त्रिपाठी, मनोज सिंह, भूपेंद्र चौधरी, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments