Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राम मंदिर पर 191 फिट की ऊंचाई पर फहरेगा दिव्य पताका, पीएम मोदी 25 को अयोध्या में



राम मंदिर पर 191 फिट की ऊंचाई पर फहरेगा दिव्य पताका, पीएम मोदी 25 को अयोध्या में 
Divine flag to be hoisted at 191 feet high at Ram temple, PM Modi in Ayodhya on 25th

अयोध्या, उ.प्र.। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 161 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 से 12ः30 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाकर केसरिया ध्वज फहराएंगे। ठीक 10 सेकंड में 22 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी यह दिव्य पताका 191 फीट की ऊंचाई पर लहराने लगेगी और तीन किलोमीटर दूर से दिखाई देगी। 


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सहित देश की अन्य बड़ी हस्तियां इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होंगी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर लगने वाले दिव्य केसरिया ध्वज को तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने राम राज्य की आदर्श परिकल्पना, समाज में निर्भय वातावरण के निर्माण, और ’राम सबके और सबके राम’ की भावना का जीवंत प्रतीक बताया है। राय ने बताया अयोध्या में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में आमंत्रित अतिथियों में से लगभग तीन हजार केवल अयोध्या जनपद के हैं, जबकि शेष अतिथि पूरे उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से आमंत्रित किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि केसरिया ध्वज पर अंकित सूर्य प्रभु श्रीराम के सूर्यवंश का द्योतक है, जबकि ’ऊँ’ परमात्मा का प्रथम नामाक्षर है, जो चेतना और शाश्वत सत्य का प्रतिनिधित्व करता है। ध्वज पर अंकित कोविदार वृक्ष के संबंध में भी उन्होंने विस्तृत जानकारी दी। यह वृक्ष अयोध्या के राजवंशीय चिह्न के रूप में प्रतिष्ठित रहा है और इसका उल्लेख वाल्मीकि रामायण व हरिवंश पुराण दोनों में मिलता है। ज्ञानीजन इसे पारिजात और मंदार के संयोग से बना बताते हैं। अयोध्या में पीएम मोदी का दौरा 3 घंटे का होगा। वह 11 बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी राम मंदिर से पहले हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे। वहां दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह रामलला समेत राम दरबार के दर्शन कर आरती उतारेंगे। अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 से 12.30 के बीच 191 फीट ऊंचे शिखर पर पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO

Bottom Ad