Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राहुल गांधी के तथ्यहीन आरोपों की निंदा, 272 नामचीन हंस्तियों ने किये हस्ताक्षर



राहुल गांधी के तथ्यहीन आरोपों की निंदा, 272 नामचीन हंस्तियों ने किये हस्ताक्षर
272 celebrities sign petition condemning Rahul Gandhi's factless allegations

नेशनल डेस्कः नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश की जानी मानी 272  हस्तियों के निशाने पर हैं। सभी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” जैसे गंभीर और तथ्यहीन आरोप लगाने की कड़ी निंदा की है। इन नागरिकों ने बुधवार को एक खुला पत्र जारी कर इसे संवैधानिक संस्थाओं और भारतीय लोकतंत्र पर सुनियोजित एवं खतरनाक हमला करार दिया है। 


पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में 16 पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त जज), 14 पूर्व राजदूत, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह (आईएएस, आईपीएस सहित), 133 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारी (ब्रिगेडियर एवं उससे ऊपर रैंक) शामिल हैं। खुले पत्र में कहा गया है कि “हम सिविल सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिक हैं और भारत के लोकतंत्र पर हो रहे लगातार हमलों से गहरी चिंता में हैं। कुछ राजनेता वास्तविक राजनीतिक विकल्प देने की बजाय भड़काऊ, तथ्यहीन और आधारहीन आरोपों के जरिए अपनी राजनीतिक रणनीति चला रहे हैं। 


यह केवल राजनीतिक हताशा को संस्थागत संकट के रूप में पेश करने की कोशिश है।” राहुल गांधी ने “पहले भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और उपलब्धियों पर सवाल उठाकर उन्हें कलंकित करने की कोशिश की। फिर न्यायपालिका की निष्पक्षता, संसद और उसके संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई। अब बारी भारत के चुनाव आयोग की है, जिसकी ईमानदारी और प्रतिष्ठा पर व्यवस्थित एवं षड्यंत्रपूर्ण हमले किए जा रहे हैं।” यह खुला पत्र आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO

Bottom Ad