अयोध्या में होमस्टे से पकड़ी गईं तीन लड़कियां, देह व्यापार में संलिप्त होने की आशंका
Three girls arrested from homestay in Ayodhya, suspected of involvement in prostitution
अयोध्या, उ.प्र.। धार्मिक नगरी अयोध्या में देह व्यापार की जड़ें गहरी है। यहां अयोध्या और आसपास यहां तक कि नेपाल से लड़कियों को लाकर उनसे अनैतिक कार्य करवाये जाते हैं। ताजा मामला रानोपाली स्थित होमस्टे का है जहां पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिलाओं और एक पुरूष को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है। पूछताछ और इनके पते के सत्यापन के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।
अयोध्या में होमस्टे से पकड़ी गईं तीन लड़कियां, देह व्यापार में संलिप्त होने की आशंका
November 18, 2025
0
Tags


































Post a Comment
0 Comments