2025 को राष्ट्रीय जनजाति गौरव वर्ष के रूप में मना रही है भाजपा
BJP is celebrating 2025 as the National Tribal Pride Year
बस्ती, 11 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी सदैव महापुरूषों का सम्मान करती है और उनके योगदान को जन जन तक पहुंचाने के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस कड़ी में 1875 में वंदेमातरम की रचना करने वाले वंकिम चन्द्र चटर्जी को याद किया जा रहा है। उनके योगदान को याद करते हुये देश के सभी राज्यों और जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
उक्त बातें पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कही। वे पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा 1875 मे अनेक महापुरूषों ने जन्म लिया और अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुये। समूचे भारत को एकजुटता का संदेश देने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा भगवान बिरसा मुण्डा का जन्म 1875 में ही हुआ। 150 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी इसे जनजाति गौरव वर्ष के रूप में मना रही है। इस दौरान महापुरूषों के योगदान को पार्टी के लोग जन जन तक पहुचायेंगे। इसी कड़ी में बस्ती मंडल का जनजाति सम्मेलन 12 नवम्बर को सिद्धार्थनगर मे होगा।
पूर्व सांसद ने कहा ऐसे कार्यक्रम खास तौर से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों मे प्रमुखता से आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होने कहा बस्ती और गोरखपुर जनपद मे रहने वाले गोड व वनटांगियां इसी समुदाय से आते हैं। उन्होने महा मोदी सरकार की योजनायें महिलाओं, गरीबों और आदिवासी समुदाय के लोगों के प्रति समर्पित हैं। देश के सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी महिला का होना भाजपा की इस सोच को रेखांकित करता है। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सांसद ने दिल्ली के लालकिले के पास हुई घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, व अरविन्द श्रीवास्तव गोला मौजूद रहे।


























































Post a Comment
0 Comments