Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कलवारी में रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत



कलवारी में रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत
Farmer dies after being hit by a rotavator in Kalwari

कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव सभा के पुरवा भिस्वा में मंगलवार की सुबह खेत की जुटाई करने गए 54 वर्षीय राम बेलास चौधरी ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय रोटा बेटर की चपेट मे आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी मिली है कि रोटावेटर में कुछ समस्या आने के कारण वे ट्रैक्टर से उतर कर टापलिंग ठीक कर रहे थे कि ट्रैक्टर आगे बढ़ गया और राम बेलास रोटावेटर की चपेट में आ गए। खेत में अकेले होने के कारण कोई मदद भी नही कर पाया। परिवार को जानकारी होने पर तत्काल बस्ती प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने लखनऊ के जी एम सी के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस दर्द नाक घटना से गाँव में मातम है परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp