Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पोर्न फिल्मे देखोगे तो सीधे जेल जाओगे, आरोप लगाकर करते थे धन उगाही, 4 गिरफ्तार


पोर्न फिल्मे देखोगे तो सीधे जेल जाओगे, आरोप लगाकर करते थे धन उगाही, 4 गिरफ्तार
यूपी डेस्कः
फतेहपुर जिले की पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमे साइबर अपराधी सीधे साधे लोगों को काल करके उनसे पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाते थे, इसके बाद पुलिस बनकर धमकाते और वसूली करते थे। उन से मोटी रकम अपने खाते में फोन पे या गूगल पे के माध्यम मगाते थे। इसके बाद दोबारा पॉर्न वीडियो न देखने की हिदायत देकर उन्हे छोड़ देते थे।



पुलिस ने बताया यह गिरोह फोन कॉल के जरिये लोगों को जाल में फंसाकर उनसे अवैध रूप से पैसे वसूलता था। पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ा है, जबकि कुल 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य लोगों को फोन कर उनसे कॉल के दौरान अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाते थे। इसके बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताकर गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर पीड़ितों से बैंक खाते में पैसे डलवा लेते थे। 


एडिशनल एसपी महेंद्र पाल सिंह के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर साइबर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व टीम ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में छापेमारी कर तीन आरोपियों जितेंद्र सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ रामसनेही, राहुल (मीरपुर, थरियाव) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से तीन एंड्रॉइड मोबाइल और ₹300 नकद बरामद किया। जांच के दौरान सामने आया है कि इस ठगी गैंग का नेटवर्क फतेहपुर के साथ कानपुर देहात तक फैला था। रैकेट में शामिल 16 में से बाकी 13 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं। गिरफ्तार साइबर ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad