जमीनी विवाद में ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश, 5 घायल
Attempt to kill by running over tractor in land dispute, 5 injured
मीड़िया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में शनिवार को सुबह लगभग 9 बजे रमाकान्त पाण्डेय व विपक्षी हरिओम पाण्डेय के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर बड़ा विवाद हो गया। विवाद उस समय भड़क उठा जब हरिओम पाण्डेय के लड़के कब्जा करने के लिए ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने पहुचे। अभी जुताई शुरू किया था कि इसी दौरान दूसरा पक्ष ट्रैक्टर के आगे आकर खड़ा हो गया।
वहा मौजूद गाव वालो के मुताबिक, हंगामे के बीच ट्रैक्टर चालक ने पाच लोगों शकुंतला 35, दिलीप 32, रविंद्र पाठक 40, शिखा 18 व करन 28 के ऊपर चढा दिया। सभी लोग घायल हो गये, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी खुनियांव पहुंचाया गया जहां शकुंतला दिलीप व रविंद्र पाठक की स्थिति नाजुक देखते हुए डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मामले में रणविजय सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष गोल्हौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी इटवा शुभेन्दु सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए एक टीम का गठन कर दिया गया है जल्द ही गिरफ्तारी कल ली जाएगी
































Post a Comment
0 Comments