हलका लेखपाल की रिपोर्ट से खानाबदोश जीवन जी रहा परिवार, आत्मदाह की चेतावनी
The family is living a nomadic life due to the report of the local accountant, and has threatened to commit suicide.
बस्ती, 16 नवम्बर। कलवारी थाना क्षेत्र के वैष्णोपुर निवासिनी सावित्री देवी पत्नी जोखन ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में सावित्री ने कहा है कि वह पिछले 7 वर्षो से अपने घर से बाहर खानाबदोस जीवन जी रही है। उसका परिवार दर-दर भटक रहा है। हल्का लेखपाल दिनेश सिंह द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने के कारण उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। सावित्री देवी ने चेतावनी दिया है कि यदि 26 नवम्बर तक उसे न्याय न मिला तो वह 27 नवम्बर को सरयू नदी में जल समाधि लेने को मजबूर होगी। इसके लिये सीधे तौर पर हल्का लेखपाल जिम्मेदार होंगे।
हलका लेखपाल की रिपोर्ट से खानाबदोश जीवन जी रहा परिवार, आत्मदाह की चेतावनी
November 16, 2025
0
Tags
































Post a Comment
0 Comments