लालकिले के पास चलती कार मे धमाका, 9 की मौत, 24 घायल, देशभर में हाई अलर्ट
Blast in a moving car near Red Fort, 9 killed, 24 injured, country on high alert
दिल्ली एनसीआर, संवाददाता। दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास शाम करीब 6.50 बजे धीमी गति से चलती हुई एक हुंडई कार के पिछले हिस्से में अचानक ब्लास्ट होता हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए। कार में तीन लोग सवार थे। धमाके में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन देर रात तक इनमें से सिर्फ 2 की ही पहचान हो सकी है। वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।
इनमें से एक उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मूल निवासी 34 वर्षीय अशोक कुमार हैं तो वहीं दूसरे दिल्ली के श्रीनिवासपुरी निवासी अमर कटारिया। जब लोगों को धमाके के बारे में जानकारी मिली तो लोक नायक अस्पताल में लोग अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी पाने के लिए चिंतित, भयभीत और बेचैन होकर एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भटकते नजर आए। दिल्ली निवासी कटारिया के भतीजे पार्थ ने बताया कि परिवार को यह नहीं बताया गया था कि उनके रिश्तेदार का नाम मृतकों की सूची में है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आतंकवाद और विस्फोटक अधिनियम के साथ ही कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट के मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16 और 18 के तहत केस दर्ज किया गया है। दिल्ली मे हुये धमाके के बाद बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए जिन जिलों में 122 सीटों पर कल मतदान होना है, वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 1650 कंपनियों की तैनाती की गयी है। नेपाल से सटे जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं देश भर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
जांच एजेंसियों के हाथ अब एक अहम सीसीटीवी फुटेज लगा है, जो धमाके से ठीक पहले का बताया जा रहा है। इस फुटेज में एक सफेद रंग की हुंडई आई 20 कार दिखाई दे रही है। कार के अंदर एक शख्स बैठा है जिसने काला मास्क पहन रखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यही व्यक्ति आतंकी मोहम्मद उमर हो सकता है। फुटेज में कार और संदिग्ध ड्राइवर दोनों साफ नजर आ रहे हैं। धमाके में इस्तेमाल हुई हुंडई कार से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। यह कार मूल रूप से मोहम्मद सलमान के नाम पर थी। सलमान ने यह कार नदीम को बेच दी थी, जिसने आगे इसे फरीदाबाद के यूज़्ड कार डीलर ‘रॉयल कार जोन’ को बेच दिया। इसके बाद यह कार तारिक नाम के व्यक्ति ने खरीदी, और अंत में यह मोहम्मद उमर के पास पहुंची कृ जो अब इस हमले का मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है।


























































Post a Comment
0 Comments