एण्टी करप्शन टीम ने एमआई को रिश्वत लेते दबोचा
Anti-corruption team caught MI taking bribe
यूपी डेस्कः एंटी करप्शन बरेली मंडल की टीम ने सोमवार को बहेड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुये धान क्रय केंद्र, कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी में विपणन निरीक्षक मनीष कुमार दुबे को एक प्राइवेट व्यक्ति अतुल गंगवार के साथ 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ता बहेड़ी के मलकपुर निवासी सुनील कुमार ने एंटी करप्शन कार्यालय से शिकायत की थी कि सरकारी धान क्रय केंद्र पर वजन व खरीद प्रक्रिया के नाम पर विपणन निरीक्षक मनीष दुबे और उसका साथी अतुल गंगवार 10 हजार रुपये की अवैध मांग कर रहे हैं।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने तत्काल कार्रवाई की योजना तैयार की और सोमवार दोपहर धान क्रय केंद्र परिसर में जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान टीम द्वारा बरामद की गई रिश्वत की राशि को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया। दोनों आरोपियों को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत थाना देवरनिया में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। टीम प्रभारी जितेंद्र का कहना है कि सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।







































Post a Comment
0 Comments