25 दिसम्बर को रिलीज होगी धरम पाजी की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’
Dharam Paji's last film 'Ikkis' to be released on December
नेशनल डेस्कः 70 साल तक बॉलीवुड में करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले हीमैन यानी धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र मे 24 नवंबर सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। जाने माने एक्टर को अंतिम विदाई दी गई। धर्मेन्द्र के पिता सरकारी स्कूल में हेडमास्टर थे। धर्मेन्द्र ने दो शादियां की। पहली प्रकाश कौर और दूसरी हेमा मालिनी से। दोनो से 6 बच्चे और 13 नाती पोते हैं।
इतने बड़े अभिनेता की अंतिम यात्रा एक एम्बुलेंस मे बेहद सादगी से निकाली गई, इसको लेकर फैंस काफी नाराज हैं। सोशल मीढिया प्लेटफार्म्स पर परिवार को बुरा-भला कह रहे हैं। धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को पवन हंस से श्मशान घाट ले जाते हुए कई वीडियो सामने आए। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी वहां पहुंचे। साथ ही उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान घाट पर पहुंचीं।
अब उनके परिवार पर यानी देओल फैमिली पर एक्टर के फैंस गुस्सा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इतने बड़े कलाकार को इतने सादे तरीके से केवल एंबुलेंस में शमशान घाट लेकर जाया गया। जो बेहद गलत है। फैंस ने कहा कि उन्हें धर्मेंद्र जैसे कद के सुपरस्टार के लिए ज्यादा पब्लिक विदाई की उम्मीद थी। जैसे बड़े-बड़े कलाकारों की अंतिम विदाई होती है वैसे ही धर्मेंद्र की भी होनी चाहिए थी।
कुछ यूजर्स ने यह भी अंदाजा लगाया है कि शायद मीडिया और पेपरबाजी से बचने के लिए परिवार ने इतनी जल्दी और चुपचाप अंतिम संस्कार करने का फैसला किया होगा। हालांकि, परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। धर्मेंद्र का भारतीय सिनेमा में योगदान बेमिसाल रहेगा। उनकी आखिरी फिल्म ’इक्कीस’, जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी हैं, 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। धर्मेंद्र ने अपने 6 दशक से भी लंबे फिल्म करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।







































Post a Comment
0 Comments