गांधीनगर में दिनदहाड़े हो रहा है अतिक्रमण, जिम्मेदार मौन
Encroachment is happening in daylight in Gandhinagar, responsible silence
बस्ती, 21 नवम्बर। मामूली बैकग्राउण्ड का व्यापारी या व्यक्ति अतिक्रमण करे तो उसकी खैर नहीं। नगरपालिका या बीडीए को बगैर समय नष्ट किये कार्यवाही करते देखा जाता है। लेकिन गांधी नगर पुलिस चौकी के ठीक सामने दिनदहाड़े एक मिठाई की दुकान वाला अतिक्रमण कर रहा है और जिम्मेदार मौन हैं। पुलिस चौकी के सामने अतिक्रमण दुस्साहस तो है ही, ऊंची पहुंच को भी रेखांकित करता है। स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मामूली प्रोफाइल का व्यक्ति अतिक्रमण करता तो अब तक प्रशासन का चाबुक चल गया होता, लेकिन संदर्भित मामले में पुलिस और नगरपालिका ने आंख मूंद लिया है।
गांधीनगर में दिनदहाड़े हो रहा है अतिक्रमण, जिम्मेदार मौन
November 21, 2025
0
Tags







































Post a Comment
0 Comments