प्रेमी को पाने के लिये कराया पति का कत्ल, शादी के एक हफ्ते बाद ही रची हत्या की साजिश
Husband murdered to get girlfriend, murder plot hatched a week after marriage
बस्ती, 21 नवम्बर। परसरामपुर थाने की पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्याकांड का 02 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुये एक बाल अपचारी को अवैध असलहा व खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स के साथ हिरासत में लिया गया एवं 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक रिंकू कन्नौजिया (21) पुत्र भिल्लर कन्नौजिया, निवासी महुआडाबर थाना गौर जनपद बस्ती और दूसरी परसरामुपर थाना क्षेत्र की बेदीपुर (ससुराल) निवासी रूकसाना शामिल है। इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
पूरा वाकया
20 नवम्बर को समय करीब 07ः00 बजे परसरामपुर थाने के चौकीदार बेदीपुर ने फोन पर सूचना दिया कि थाना क्षेत्र में अनीस पुत्र समसुद्दीन (25 वर्ष) निवासी बेदीपुर बड़कापुरवा, अपने घर से कुछ दूरी पर रास्ते पर घायल अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर परसरामपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों के सहयोग से अनीस को सदर अस्पताल अयोध्या भिजवाया गया। वहां से चिकित्सकों उसे मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान अनीस की मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी हरैया फोर्स एवं फिल्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।
निरीक्षण कर मृतक अनीस के परिजनों से बातचीत की और घटना के खेलासे के लिये टीमों का गठन किया। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक की शादी कुछ दिन पूर्व ही हुई थी। उसकी पत्नी रूकसाना का संबंध शादी से पूर्व से ही रिंकू नाम के व्यक्ति से था। दोनो के बीच लगातार वार्ता होती थी एवं आपस में शादी करने की योजना भी बनाए थे, परन्तु उसकी शादी अनीस से होने के उपरांत दोनों में वाद-विवाद होने लगा। रूकसाना ने अपने ननिहाल जाकर अपने प्रेमी रिंकू के साथ मिल को मार डालने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दे डाला।








































Post a Comment
0 Comments