Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रूधौली हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने दी प्रेमिका को खौफनाक मौत



रूधौली हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने दी प्रेमिका को खौफनाक मौत
Rudhauli murder case revealed, boyfriend gave his girlfriend a horrible death

बस्ती, 21 नवम्बर। रूधौली थाना क्षेत्र में भानपुर रोड पर लक्ष्मी देवी इण्टर कालेज के पीछे 20 नवम्बर को 27 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। स्थानीय पुलिस ने स्वाट टीम व सर्विलांस सेल के सहयोग से मामले का खुलासा करते हुये आला कत्ल के साथ अभियुक्त को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। वह महिला का प्रेमी बताया जा रहा है। अभियुक्त की पहचान बांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के टेकधर निवासी दिलीप कुमार अग्रिहरि पुत्र हरिश्चन्द्र अग्रहरि उम्र करीब 37 वर्ष के रूप मे हुई। उसको आमी नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में मृतका की सास से तहरीर प्राप्त कर रुधौली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। 



पूरा वाकया

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर महिला की शिनाख्त करवाई और शव को पोस्अमार्टम के लिये भेजा। परिजनों ने मृतका की पहचान प्रीती मौर्या पत्नी बाबूलाल निवासी बांसी नगरपालिका के इन्दिरा नगर के रूप में की। मृतका की सास ज्ञानमती मौर्या ने मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त दिलीप अग्रहरि उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया, इसके बाद गिरफ्तारी की गयी। 


पुलिस अध्सीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के अनुसार मृतका उसके सम्बन्ध से गर्भवती थी। वह उसके साथ भागने का बार बार दबाव बना रही थी। लेकिन अभियुक्त राजी नही था। उसने अपनी प्रेमिका को ही रास्ते से हटाने का मन बना लिया। घटना की रात उसने प्रेमिका को भागने के उद्देश्य से बुलाया था। महिला साथ में अपना बच्चा लेकर आई। अभियुक्त ने रूधौली कस्बे के भानपुर रोड पर  मासूम बच्चे को छोड़ दिया और कालजे के पीछे ले जाकर महिला की धारदार हिथियार से हत्या कर दी।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad