Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खाकी पर दागः थर्ड डिग्री से परेशान होकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम



खाकी पर दागः थर्ड डिग्री से परेशान होकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
Stain on khaki: Third degree upset youth took suicidal step

यूपी डेस्कः मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हुसैनपुर गांव में अनस नामक एक युवक ने बुधवार को पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। इस दर्दनाक घटना ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 



अनस नामक युवक ने कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न और अवैध वसूली (ठतपइम) से तंग आकर खुद को आग लगा ली। युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है और एसएसपी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। युवक को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर मुज़फ़्फरनगर जिला अस्पताल और अंततः गंभीर हालत के चलते दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार, अनस लगभग 80 से 90 प्रतिशत तक जल चुका है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 


गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में, आग लगाने से ठीक पहले अनस ने पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। कुछ वर्ष पूर्व उसे चोरी के शक में पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन साक्ष्य न मिलने पर छोड़ दिया था। लगभग एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने उसे दोबारा उठाया, मारा पीटा और आरोप है कि रूप से 5 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि लगातार तनाव और उत्पीड़न के कारण अनस ने आत्मघाती कदम उठाया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने मीडिया से बातचीत में घटना की पुष्टि की और बताया कि वायरल वीडियो में लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। बंसल ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष और गहन होगी। आरोपी पर कठोरतम कार्यवाही होगी चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad