Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मंदिर के निकट से मांस, मछली, अंडा की दुकाने हटवाने की मांग



मंदिर के निकट से मांस, मछली, अंडा की दुकाने हटवाने की मांग
बस्ती, 26 नवम्बर।
बुधवार को शिव सेना के जिला प्रभारी पं. प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कान्हा गौशाला के निकट स्थित नव दुर्गा मंदिर के निकट से मीट, मछली, अण्डा की दूकानों को हटवाये जाने के साथ ही नगरपालिका द्वारा मंदिर के निकट विशेष सफाई अभियान चलवाया जाय।


ज्ञापन सौंपने के बाद शिव सेना के जिला प्रभारी पं. प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कान्हा गौशाला के निकट स्थित नव दुर्गा मंदिर के आस पास अतिक्रमण की भरमार है और खुले आम मंदिर के निकट मीट, मछली, अण्डा की दूकाने चल रही है। इससे आस्थावान सहजता से मंदिर में पूजा पाठ नहीं कर पाते। हर तरफ गंदगी का अम्बार है। कहा कि यहां से मीट, मछली, अण्डा की दूकानों को हटवाने के साथ ही नगर पालिका विशेष सफाई अभियान चलाये और अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाय।


जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिव सैनिक शिवेश शुक्ल, जिला प्रमुख आशीष गुप्ता, दिलीप दूबे, सुरेश निषाद, अजय कुमार चौधरी, अमित गुप्ता, विवेक सिंह, सूरज कुमार, सिन्टू कश्यप, मनमोहन कसौधन, राहुल जायसवाल, शम्भू गौड़, विष्णु सोनकर, साहिल सोनकर, ऋषभ सिंह, नरेन्द्र तिवारी, सुनील मिश्र, सर्वजीत मिश्र, भवानी सेना जिलाध्यक्ष अनामिका दूबे, ललिता देवी, प्रभावती देवी, गीता देवी, मुराती देवी, फूलमती, सोनी सिंह, ललिता देवी,  आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad