Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुबौलिया में मड़ाई करते समय थ्रेसर में फंसकर किसान की मौत



दुबौलिया में मड़ाई करते समय थ्रेसर में फंसकर किसान की मौत
Farmer dies after getting stuck in thresher while threshing in Dubaulia

बस्ती, 11 नवम्बर। दुबौलिया थाना क्षेत्र के खदरा ग्राम पंचायत के रमवापुर में मंगलवार की दोपहर धान की मड़ाई कर रहे किसान की थ्रेसर में ही फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे, थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने परिजनों की मदद से शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चनवापुर गांव निवासी राम धीरज चौधरी 26 पुत्र स्व देवराज चौधरी अपने अन्य भाइयों के साथ रमवापुर स्थित अपने ही खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे। मड़ाई लगभग खत्म हो चुकी थी अंतिम समय में उन्होंने साड़ी पर बचे हुए कुछ धान के अंश को थ्रेसर में डाल रहे थे कि उसी साड़ी में फस गए और साड़ी थ्रेसर के अंदर खींचती चली गई। इससे वह भी थ्रेसर के अंदर चले गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। राम धीरज चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। वहीं एक बहन भी है। ग्रामीणों ने बताया राम धीरज बहुत ही होनहार युवक था। घर का ज्यादातर कार्य वही करते थे। घटना के बाद राम धीरज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp