अभिभावकों की पहली पसंद बन रहा है लिटिल फ्लावर्स स्कूल
Little Flowers School is becoming the first choice of parents
बस्ती, 08 नवम्बर। शनिवार को लिटिल फ्लावर्स स्कूल सुरेंद्र नगर कटरा में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज किया। बैठक में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का अंक पत्र वितरित किया गया तथा कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह ने माँ सरस्वती की पावन प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर व विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीया श्रीमती मधु रानी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन करके किया। प्रबंधक ने अपने प्रेरक संबोधन में परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा सभी के प्रयासों से बेहतर परिणाम आ रहे हैं। एक दिन के परिश्रम करने से सफलता नहीं मिलती। इसे अनवरत जारी रखना होगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रति अभिभावकों ने भी अपना विचार व्यक्त किया। 12वीं के छात्र सिद्धार्थ सिंह के अभिभावक अजीत कुमार सिंह ने बच्चों की सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय परिवार, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को दिया। सृष्टिपाल के अभिभावक राघवेंद्र पाल सिंह ने शिक्षकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि लिटिल फ्लावर स्कूल शिक्षा, संस्कार एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षा का एकमात्र उत्कृष्ट संस्थान है, जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अभिभावक अनूप कुमार बरनवाल ने कहा कि शिक्षक अभिभावक बैठक छात्रों की सफलता में एक सेतु का काम करता है। जो बच्चों को उचित दिशा प्रदान करता है।
कक्षा 11वीं गणित वर्ग में एंजल ने प्रथम स्थान, अमित श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं कॉमर्स में खुशी वर्मा ने प्रथम स्थान व आंचल यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं कला वर्ग में श्रेया पाठक ने प्रथम व आराध्या सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 ए बी सी डी में क्रमशः अपर्णा सिंह, शगुन, रिद्धेश गुप्ता, आराध्या द्विवेदी ने प्रथम स्थान वैष्णवी, स्वर्णिमा , ईशान, वैभव मौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग में दिव्यांश कसौधन ने प्रथम स्थान व अर्पित गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संध्या तिवारी ने सफलता के अनेक सूत्र बताते हुए कहा कि यह सम्मान बच्चों की मेहनत, अनुशासन और विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण परंपरा का प्रतीक है। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह के संबोधन से हुआ। उन्होंने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी अभिभावकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर तन्मय पांडे, साक्षी गुप्ता, निष्ठा पांडे, साक्षी पांडे, मधु सिंह, श्रद्धा सिंह, संध्या तिवारी, अरुण भट्ट, तपन कुमार घोष, तैयब हुसैन, राजमणि वर्मा, अर्चना, पूजा सिंह, अनूप बरनवाल, मनीष कुमार गौड़, शशांक शुक्ला आदि सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।


























































Post a Comment
0 Comments