Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाइक की डिग्गी से सामाने चुराते सीसीटीवी मे कैद हुये उचक्के



बाइक की डिग्गी से सामाने चुराते सीसीटीवी मे कैद हुये उचक्के
Thieves caught on CCTV stealing items from bike trunk

बस्ती, 05 नवम्बर। पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद उचक्कों के हौसले बुलंद हैं। निडरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हे मालूम है कि वे सीसीटीटी कवरेज एरिया में घटना का अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मालवीय रोड के रौता पुलिस चौकी के निकट पीएमसी हॉस्पिटल के बाहर का हे। 


यहां अस्पताल के सामने अपनी बाइक खड़ी करके मरीज देखने गए कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भीटा निवासी विकास शुक्ला की बाइक की डिग्गी से हेलमेट-स्वेटर व अन्य सामानों पर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित विकास ने रौता चौकी पर लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग किया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। इसमे साफ देखा जा सकता है कि दो युवक बाइक से सामान निकालकर ई रिक्श पर बैठकर चले जाते हैं। देखना होगा पुलिस इस मामले को मामली मानकर ठंडे बस्ते में डाल देती है या फिर उचक्कों को उनके दुस्साहस की सजा दिला पाती है।

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

001
01
2
3
4
5
6
7
8

Bottom Ad