लुटेरों से भिड़ी बिजनौर पुलिस, पैर मे लगी गोली, दो गिरफ्तार
Bijnor police clashed with robbers, shot in the leg, two arrested
जिला संवाददाता, बिजनौर (फैसल खान) हल्दौर थाना पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। इस दौरान महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है उन्हे घायल अवस्था में पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों को शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है।
बीते 4 नवंबर को अमरोहा निवासी शोभा ने हल्दौर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शाम करीब 7 से 7ः30 बजे के बीच वह अपने बच्चों के साथ बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर चांदपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान दो अज्ञात टेंपो सवारों ने उन्हें चांदपुर ले जाने का झांसा दिया। वे पीड़िता को भरैरा की नहर के पास एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उसे डरा-धमकाकर नकदी, जेवरात और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध आरोपी झालू कस्बे से नवादा मुकरन्ददपुर की नहर पटरी रोड की ओर एक हरे रंग के टेंपो से जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जब पुलिस ने सामने से आ रहे टेंपो को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, और घायल अवस्था में उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छीतावर निवासी राजीव पुत्र दीवान सिंह और ढाकी हुसैनपुर निवासी अश्वनी पुत्र जय किशन शर्मा के रूप में हुई है। इनके पास से लूटी गई नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इसी तरह सवारियों को झांसा देकर लूटपाट करते थे।





























Post a Comment
0 Comments