जनसुराज के खराब प्रदर्शन पर पीके ने शुरू किया मंथन
PK started brainstorming on Jansuraj's poor performance
बिहार डेस्कः विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को न ठीक से नींद भी नहीं आ रही है और न ही मन को चैन मिल रहा है। पीके ने स्वीकार किया कि चुनाव परिणाम उनके लिए एक बड़ा झटका था। एक टीची चैनल परं बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि जन सुराज का प्रदर्शन उम्मीद से बहुत खराब रहा और उन्हें यह समझने की जरूरत है कि कहां गलती हुई।
प्रशांत किशोर ने हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने वोट शेयर का अनुमान लगाने में गलती की। किशोर ने साफ कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले कोई सर्वे नहीं करवाया और “ब्लाइंड खेल खेला” था। उनका अनुमान था कि जन सुराज को 12-15 प्रतिशत वोट मिलेंगे, लेकिन पार्टी सिर्फ करीब 3.5-4 प्रतिशत वोट पर सिमट गई। “ये फर्क बहुत बड़ा है, नतीजे उम्मीद से बहुत नीचे रहे और इसका विश्लेषण करना पड़ेगा, समझना होगा कि कहां गलती हुई।“प्रशान्त ने कहा जन सुराज ने बिहार की राजनीति को जाति और धर्म के इर्द-गिर्द घूमने वाली बहस से हटाकर रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर केंद्रित किया, लेकिन यह बदलाव वोट में परिवर्तित नहीं हो सका। पीके ने कहा हम पीछे नही हटेंगे, फिर कोशिश करेंगे।







































Post a Comment
0 Comments