आइये बच्चे को मां से मिलाने मे मदद करें
Let's help the child to meet the mother
मीडिया दस्तक संवाददाता, रूधौली, बस्ती। ये नन्हा सा बच्चा रूधौली तहसील मुख्यालय से भानपुर जाने वाले मार्ग पर सुनसान जगह पर एक कन्या इण्टर कालेज के निकट मिला है। स्थानीय पुलिस ने बच्चे को राजेश भट्ट पुत्र घनश्याम (मो.न. 95 54 054 630) को देखभाल के लिये सौंपा है। बच्चे की पहचान के लिये सोशल मीडिया पर सूचना वायरल की जा रही है। जिस सज्जन को इस बच्चे के बारे में जानकारी मिले वह राजेश भट्ट, मीडिया दस्तक न्यूज (7007259802) या रूधौली पुलिस के मो.न. 9454403122 पर सूचना देकर सहयोग करें। आपके एक प्रयास से बच्चा मां की गोद मे पहुंच जायेगा।
आइये बच्चे को मां से मिलाने मे मदद करें
November 19, 2025
0
Tags







































Post a Comment
0 Comments