Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मिशन शक्ति से जागरूक हो रही हैं महिलायें, अपराध नियंत्रण के साथ जागरूकता अभियान पर जुटी पुलिस



मिशन शक्ति से जागरूक हो रही हैं महिलायें, अपराध नियंत्रण के साथ जागरूकता अभियान पर जुटी पुलिस
Women are becoming aware of the mission power, police engaged in awareness campaign with crime control

बस्ती, 20 बस्ती। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति टीम के माध्यम से नारी सुरक्षा स्वाभिमान के साथ साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला थाना द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को पम्पलेट वितरित करते हुए उन्हे जागरूक किया गया।



मिशन शक्ति टीम थाना नगर द्वारा प्राथमिक विद्यालय खुटहन में बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी गयी। हेल्पलाइन0 नं0, की जानकारी दी गयी। इसी कड़ी में मिशन शक्ति टीम थाना हरैया की ओर से ग्राम कोहले में चौपाल लगाकर पम्पलेट वितरित किया गया तथा महिला सुरक्षा के साथ साथ साइबर क्राइम की जानकारी दी गयी। दुबौलिया थाने की टीम ने ग्राम अवधूतनगर में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया। कोतवाली थाने की टीम ने रोडवेज, महिला अस्पताल, गांधीनगर, त्रिपाठी गली, आदि स्थानों पर लोगों को जागरूक करते हुये हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी और खुद की सुरक्षा के साथ साइबर क्राइम से सतर्क रहने को कहा।


मिशन शक्ति टीम रूधौली ने ग्राम भीतेहरा में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया। कप्तानगंज थाने की टीम ने महुलानी चौराहा, कस्बा कप्तानगंज, अंडरपास आदि स्थानों पर भ्रमणशील रहकर चेकिंग किया तथा ग्राम जगदीशपुर में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया। कलवारी पुलिस ने ग्राम मसानडीह में चौपाल लगाकर पम्पलेट वितरित किया और मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। 


लालगंज टीम ने ग्राम थरौली व बनकटी में चौपाल लगाया साइबर अपराध, हेल्पलाइन0 नं0 1930, साइबर क्राइम पोर्टल http://cybercrime.gov.in आदि के बारे में जानकारी दी। परसरामपुर पुलिस ने गोपीनाथपुर ,बेदीपुर, कोहरायें में चेकिंग किया तथा बाबा दास सरस्वती विद्या मंदिर सिकंदरपुर में छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इसी कड़ी में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम बस्ती द्वारा सोनहा बाजार, बैड़वा समय माता मंदिर, भानपुर, रामनगर, व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग कर विद्यालयों में छात्र छात्राओं को जागरुक किया।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad