गन्ने के खेत मे मिला नाबालिग लड़की का शव
Body of minor girl found in sugarcane field
यूपी डेस्कः सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में सोमवार शाम शौच के लिए घर से निकली 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव मंगलवार शाम गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किशोरी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
सुबह पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने गांव से करीब 900 मीटर दूरी पर गन्ने के खेत में दोपहर करीब 3 बजे उसका शव पड़ा देखा और इसकी सूचना परिवार सहित पुलिस को दी। किशोरी के मुंह से झाग निकलना मौत को रहस्यमय बना रहा है, जिससे विषाक्त पदार्थ देने या अन्य कारणों की भी आशंका जताई जा रही है। किशोरी के पिता ने गांव के ही चार लोगों सर्वेश, दीपू सहित अन्य दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि इन आरोपियों में एक आरोपी पर एक महीने पहले किशोरी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही परिवार भय में जी रहा था। पिता ने आरोप लगाया कि मुकदमे की रंजिश में ही उनकी बेटी की हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एएसपी आलोक सिंह सहित तालगांव पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच की जा रही है।







































Post a Comment
0 Comments