मेरठ में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, लड़की की मौत
Harsh firing during wedding ceremony in Meerut, girl dies
यूपी डेस्कः मेरठ में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान छत से बारातियों का डांस देख रही 16 साल की नाबालिग को गोली लग गई। भाई ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के दोस्त और तमंचे से फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट के श्यामनगर स्थित 20 फुटा रोड का है। यहां शादी की खुशियों के बीच ताबड़तोड़ चली गोलियों ने 16 वर्षीय अकसा की जिंदगी छीन ली और पूरा माहौल मातम में बदल गया।
घटना रात करीब पौने दस बजे की है। अकसा को बचाने के लिए उसका भाई अब्दुल समद उसे बाइक पर बैठा अस्पताल की ओर दौड़ा, लेकिन उसको बचा नहीं पाया और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक रात करीब 10 बजे बारात में शामिल कुछ युवकों ने फायरिंग शुरू की, छत से तमाशा देख रही अकसा गोलियों का शिकार हो गई।
गोली उसके पेट को चीरती हुई निकल गई। दूल्हे समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 20-25 अज्ञात बारातियों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है. साकिब ने तमंचे से बारात में फायरिंग की थी. उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।







































Post a Comment
0 Comments