विश्व मधुमेह दिवस पर आईएमए ने ग्रामीण अंचल में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
On World Diabetes Day, IMA organised a free health camp in rural areas.
बस्ती, 14 नवंबर। ‘‘विश्व मधुमेह दिवस’’ पर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की यूपी और केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा निदेशित ‘‘आओ गांव चलें’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण अंचल के मरवटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मधुमेह रोगियों की पहचान के लिये आयोजित मेडिकल कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा जागरूकता, दिनचर्या में बदलाव और खानपान को नियंत्रित कर मधुमेह को सामान्य स्तर पर लाया जा सकता है।
जानकारी होने के उपरान्त सावधानी बरतनी चाहिये और सुगर लेवल बढ़ाने वाले खाद्य सामग्री से दूर रहना चाहिये। ‘‘आओ गांव चलें’’ अभियान की स्थायी समिति के सदस्य एवं जिलाध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुनियाभर में शुगर की बी्मारी से करोड़ों लोग जूझ रहे हैं। इस बीमारी में पेनक्रियाज द्वारा इंसुलिन का ठीक ढंग से उत्पादन नही हो पाता जिसके कारण रक्त में मौजूद शुगर का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इससे हृदय, आंख और गुर्दे के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। डायबिटीज की बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए, नहीं तो यह गंभीर परिस्थितियां पैदा कर सकती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. अश्वनी कुमार सिंह, डा. फिरोज खान, डा. आरएन चौधरी, डा. नवीन कुमार, डा. एनके चौधरी, डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. एनके श्रीवास्तव, डा. सीएल कनौजिया, डा. मुश्ताक अहमद खान, डा. आसिम फारूकी, डा. एमपी सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। स्वास्थ्य शिविर में सुगर लेवल की जांच के लिये 225 रोगियों का रक्त परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।
































Post a Comment
0 Comments