Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोहरे का कहर, मथुरा में आपस मे कई गाड़ियों की भिड़न्त से लगी आग, 13 जलकर मरे, 60 ज्यादा घायल



कोहरे का कहर, मथुरा में आपस मे कई गाड़ियों की भिड़न्त से लगी आग,13 जलकर मरे, 60 ज्यादा घायल
यूपी डेस्क, 16 दिसम्बर।
यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुये भीषण सड़क हादसे मे 13 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा कई बसों और कारों के आपस में टकराने के बाद उसमे आग लगने से हुआ। घटना का कारण घना कोहरा बताया गया जिसकी वजह से विजिबलिटी बहुत कम थी। हादसा भोर मे करीब 4 बजे हुआ, उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। 



वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहनों में आग लग गई और इसमे जलकर 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि घायलों की संख्या 60 से ज्यादा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कराया। एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने कहा कि कोहरे के वक्त रात में सात बसें और कई कारें आपस में टकरा गईं। इस के दौरान चार से ज्यादा बसों में आग लग गई। कई यात्री इसमें झुलस गए। 


यूपी के ज्यादातर जिलों में मंगलवार सुबह से कोहरा छाया हुआ था। आपको बता दें बीते 2 तीन दिनों में यूपी के कई जिलों में हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुये मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad