Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले का भव्य आयोजन 19 दिसम्बर



15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले का भव्य आयोजन 19 दिसम्बर
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
उत्तराखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा 15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर मंगलवार को नोएडा मीडिया क्लब में आयोजकों द्वारा प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।


संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की यह सात दिवसीय लोक कला एवं हस्तशिल्प मेला 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सेक्टर-21। स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित होगा। महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के विभिन्न अंचलों की लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें लोकनृत्य, लोकगीत, जागर, पारंपरिक वाद्ययंत्र, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। 


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करना, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना तथा समाज के सभी वर्गों को संस्कृति से जोड़ना है। वहीँ संस्था के अध्यक्ष हरीश असवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष महाकौथिग के मुख्य मंच को उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर की थीम पर सजाया जाएगा। लोक संस्कृति, रीति-रिवाज, औद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं का अद्भुत संगम एक ही स्थान पर देखने को मिलेगा। गत वर्ष दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार मेले की अवधि पांच दिन से बढ़ाकर सात दिन कर दी गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तराखंडी उत्पादों, आभूषणों एवं खानपान के आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे। 


संस्था के चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मेले में शिरकत करेंगें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 दिसम्बर को सुबह हवन और पूजा के साथ मेले का शुभारंम होगा, जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न लोक गायक और गायिकाओं की प्रस्तुति भी होगी, जिनमें पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण (जागर सम्राट),लोक गायक विवेक नौटियाल, दीपा नागरकोटि एवं राकेश खनवाल, लोक गायक किशन महिपाल, रेशमा शाह एवं कैलाश कुमार, ललित फौजी, अमित सागर, 


मेघना चंद्रा एवं सरिता पौडेल, लोक गायक अजय ढौंडियाल, दीवान कनवाल एवं मंगलेश डंगवाल,गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी,स्वर कोकिला कल्पना चौहान, हेमा भैसोड़ा एवं रोहित चौहान की उपस्थिति अहम रहेगी,वहीँ खाने के शौकीन लोगों के लिए भी इस मेले में 30 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर उत्तराखंड के विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध रहेंगें, जिसमें में मंड़वे की रोटी, झंगुरे की खीर, अरसा, चैसोणी, कंडाली का साग, बाल मिठाई समेत अन्य उत्तराखंड के प्रमुख खाने पीने के सामान उपलब्ध होगा। इसके अलावा मंडवे की रोटी, झंगरे की खीर और कंडाली का साग का स्वाद लोगो को खूब लुभाएगा। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad