बस्ती मे पीट पीट कर हुई थी युवक की हत्या,
दो बाल अपचारी समेत 4 गिरफ्तार
बस्ती, 23 दिसम्बर। गौर एवं परसरामपुर पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में संपत्ति बंटवारे व पारिवारिक द्वेष में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 02 वांछित बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया और 03 अभियुक्तों को घटना में आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस कप्तान अभिनंदन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मामले मे गौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहन कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद चौधरी, जितेन्द्र कुमार पुत्र सतीश कुमार तथा आशीष मौर्य पुत्र राधेश्याम, को थाना गौर अंतर्गत सांवडीह से गिरफ्तार किया गया। इनके पास सवे 02 मोटरसाइकिल, आला कत्ल 02 डंडा, 01 मोबाइल (रियलमी) (मृतक का) बरामद किया गया। बेलवरिया जंगल गांव में शुक्रवार रात धर्मेंद्र चौधरी (40 वर्ष) युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक गेहूं पिसवाने आटा चक्की जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र शाम को भोजन के बाद आटा पिसवाने के लिए घर से निकले थे। गांव के बाहर पहुंचते ही घात लगाए बदमाशों ने उसके ऊपर लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे इससे पहले हमलावर फरार हो चुके थे। घटना के बाद परिजन घायल धर्मेंद्र को तुरंत गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही धर्मेंद्र चौधरी की मौत हो गई।
बेलवरिया जंगल गांव में शुक्रवार रात धर्मेंद्र चौधरी (40 वर्ष) युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक गेहूं पिसवाने आटा चक्की जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र शाम को भोजन के बाद आटा पिसवाने के लिए घर से निकले थे। गांव के बाहर पहुंचते ही घात लगाए बदमाशों ने उसके ऊपर लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे इससे पहले हमलावर फरार हो चुके थे। घटना के बाद परिजन घायल धर्मेंद्र को तुरंत गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही धर्मेंद्र चौधरी की मौत हो गई थी।











Post a Comment
0 Comments