ताइक्वांडो प्रशिक्षक विनीत कुमार के
नेतृत्व में बस्ती के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक
जीते।बस्ती, 30 दिसम्बर। ताइक्वांडो एकेडमी ऑफ कानपुर में तीन दिवसीय 29 वीं संगम लाल नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन कचहरी स्थित लॉयर्स क्लब एसोसिएशन के हाल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्य रूप से राजस्थान, उड़ीसा, दिल्ली हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, हिमांचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
बस्ती की तरफ से ताइक्वांडो प्रशिक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में बस्ती के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, दो रजत पदक सहित कुल 7 पदक जीते। बता दें कि बस्ती से कुल 7 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सभी बच्चों ने अपने भार वर्ग एवं ग्रुप में मेडल प्राप्त किया। जिसमें मुख्य रूप से पीवी ग्रुप में तन्मय कुमार स्वर्ण पदक, कृषिव त्रिपाठी रजत पदक कैडेट वर्ग में रूद्र प्रताप स्वर्ण पदक, वहीं सब जूनियर वर्ग श्रेयश सिंह स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में कार्तिक श्रीवास्तव एवं अनुष्का नाथ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
जबकि अर्चना राजभर ने रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का संचालन कानपुर ताइक्वांडो अकादमी के महामंत्री एवं कोरिया रिटर्न गोल्ड मेडलिस्ट मास्टर मदन मिश्रा ने किया एवं इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शलिल बिश्नोई विधायक भारतीय जनता पार्टी एवं बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश तिवारी, योगेश दीक्षित, आदर्श गुप्ता, रजत बाजपेई, पिंटू सिंह ने बच्चों को पदक एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय फाइटर, दिव्यांश मिश्रा, डा भानुजा दीक्षित एवं डा शशांक त्रिपाठी सहित अनेक स्थानों से आए हुए मास्टर प्रशिक्षक एवं रेफरी मौजूद रहे।












Post a Comment
0 Comments