अभिषेक शर्मा की अध्यक्षता मे हुई एसआईआर को लेकर बैठक
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतम बुद्धनगर के जेवर विधानसभा में एसआईआर अभियान की कार्यशाला जेवर कस्बे में मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की। कार्यशाला में अभियान के उद्देश्यों, संगठनात्मक भूमिका और जनभागीदारी को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर समन्वय, जागरूकता और प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सक्रिय होकर काम करना है जो। वास्तविक वोट हैं वो रहें और जो फर्जी घुसपैठिये हैं उन्हें मतदाता सूची से बाहर कराने के लिये काम करना है। नये मतदाता जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष पूरी हो रही है उनकी वोट बनाने के लिये हर घर सम्पर्क कर बनवाने का कार्य भी करना है।
यह कार्यशाला संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। समर्पित कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। संगठन सशक्त, अभियान प्रभावी, यही संकल्प। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता नरेन्द्र भाटी, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, जिला मंत्री विकास चौधरी, वीरेन्द्र भाटी, मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा, सुनील ठाकुर, गजेन्द्र वाल्मीकि, रवि जिन्दल, कर्मवीर आर्य, धर्मेन्द्र भाटी, डॉक्टर चन्दर, रोहित ठाकुर, भीम सिंह छोकर, कुलभूषण शर्मा, रवि गर्ग, नरेश शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













Post a Comment
0 Comments