शीतलहर के दृष्टिगत विद्यालयों का समय बदलने की मांग
बस्ती, 16 दिसम्बर। भीषण शीतलहर को देखते हुये मंगलवार को विद्यालय के समय परिवर्तित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों, शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
मांग किया गया कि, बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विद्यालय समय परिवर्तित कर उसे 10 बजे दिन से किया जाय। संघ जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि घना कुहरा और ठंड को देखते हुये छोटे बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है। शिक्षक भी परेशान है। दुर्घटनायें बढ रही है इसे देखते हुये विद्यालय का समय 10 बजे दिन से किया जाय। ज्ञापन देने के दौरान जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष इंद्र सेन मिश्रा, रीता शुक्ला, राहुल उपाध्याय,राजकांत वर्मा, संजय मौर्य, विवेकानंद, अभिषेक जायसवाल आदि पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।

.jpg)










Post a Comment
0 Comments