किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन, दम्पती ने उतारा मौत के घाट
गाजियाबाद, उ.प्र. (ओपी श्रीवास्तव)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले मे राजनगर एक्सटेंशन की औरा काइमेरा सोसाइटी किराये पर रह रहे दंपती ने मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि किरायेदार दंपती 5 महीने का किराया नहीं दिया था।
किरायेदार दंपती पति-पत्नी ने किराया मांगने आई मकान मालकिन के सिर पर पहले कुकर से हमला कर दिया। इसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव के टुकड़े किए और एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। संदेह गहराने पर सोसाइटी के लोग फ्लैट तक पहुंचे तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।











Post a Comment
0 Comments