अचानक बढ़ी ठंड, आप नेताओं ने की अलाव जलवाने की मांग
बस्ती, 19 दिसम्बर। शीतलहर और ठंड हवा के चलते तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। कड़ाके की ठंड के कारण नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, चिकित्सालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन करने वाले नागरिकों, विशेषकर गरीब, असहाय, दिहाड़ी श्रमिक एवं जरूरतमंद वर्ग, को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में अलाव की समुचित, नियमित एवं पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण आमजन शीत से असुरक्षित है। इसके परिणामस्वरूप शीतजनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, जो जनस्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने जिलाधिकारी बस्ती से मांग की है कि शीत ऋतु को देखते हुए नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों एवं जरूरतमंद क्षेत्रों में नियमानुसार अलाव की सतत व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराई जाए तथा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं, जिससे नागरिकों को ठंड से राहत मिल सके। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. रामसुभाष वर्मा ने कहां की नगर पालिका क्षेत्र के किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई।












Post a Comment
0 Comments