ठंड से कांप रहे जरूरतमंदों को
कम्बल ओढ़ाकर पुलिस अधीक्षक ने पूछा कुशलक्षेम
बस्ती, 31 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना कोतवाली व पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतर्गत जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ रूधौली, सीओ सदर मौजूद रहे। टीम के साथ निकले पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सड़क किनारे झोपड़पट्टी में निवास करने वाले अत्यंत गरीब परिवारों के वृद्धजनों एवं बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस मानवीय पहल से ठंड से प्रभावित असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती ने लाभार्थियों से उनका कुशलक्षेम भी पूछा। उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना भी है। इस कार्यक्रम से दर्जनों वृद्धजन, महिला व बच्चे लाभान्वित हुए, जिन्हें कंबल, खाद्य पदार्थ आदि) प्रदान किया गया। इस नेक कार्य की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है तथा यह पुलिस की जनसेवा की भावना को दर्शाता है।












Post a Comment
0 Comments