चोर को पकड़ा, पेड़ में बांध, पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया
बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) अफज़लगढ़ ब्लॉक के गांव शिवपुरी में कृषि यंत्र चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर उसे पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है। चोरी की नीयत से युवक एक घर में घुसा था कि ग्रामीणों की नजर पड़ गई, पकड़कर उसकी कटाई की इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12ः00 बजे शिवपुरी निवासी रविंद्र पुत्र जसवंत ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ग्रामीण एक युवक को पॉपुलर के पेड़ से बांधे हुए थे।
पकड़े गए युवक की पहचान गांव के ही 25 वर्षीय लोकेंद्र सिंह उर्फ गद्दार पुत्र विजयपाल सिंह के रूप में हुई। पता चला लोकेंद्र नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए गांव में अक्सर छोटी-मोटी चोरियां करता रहता है। उसे पंपिंग सेट (डीजल इंजन) के पुर्जे, डीजल, चाबी-पाना और दरांती चोरी करते हुए पकड़ा गया था। थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।












Post a Comment
0 Comments