गायत्री मन्दिर के रक्तदान शिविर में 20 लोगों ने किया रकतदान
बस्ती, 19 दिसम्बर। आज शुक्रवार को महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से गोविन्द शुक्ला के संयोजन में गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री शक्तिपीठ बस्ती परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार ट्रस्ट के सहायक प्रबंध ट्रस्टी राम चंद्र शुक्ला ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 20 यूनिट रक्तदान किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में रक्तदान हमे कई गंभीर रोगों के खतरे से बचाता है, इसलिए समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त बनता है और दुसरो की सहायता भी होती है। ट्रस्ट के सहायक प्रबंध ट्रस्टी राम चंद्र शुक्ला ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा रक्तदान से घबराना नही चाहिये। स्वस्थ रहने के लिये रक्तदान जरूरी है।
शिविर मे प्रमुख रूप से डॉ सिद्धार्थ शंकर सिन्हा, डॉ स्वराज शर्मा, डॉ सुमित कसौधन, गोविन्द शुक्ला, अनिल जोगी, अर्जुन सिंह, शिवशरण मिश्रा, चंद्रिका, अंजू सिंह, अभिषेक सिंह, इमरान, इस्मत, संजय, सौम्या, सलोनी, साक्षी, ऋचा, प्रीती, शिखा, अभयराज, आदित्य आदि का सहयोग रहा। रक्तदान करने वाले सुरेंद्र चौरसिया, जगदम्बिका पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव, महेश्वरानन्द, विशाल, संतोष, शिवम्, उपेंद्र उपाध्याय, आयुष, रमेश चंद्र, तेजल श्रीवास्तव, मीनाक्षी,रूचि पांडेय, पूजा तिवारी, अमित, रामराज, अशोक कुमार, रितेश, दिनेश, सदानंद है।

.jpg)










Post a Comment
0 Comments