घर मे घुसकर छात्रा को मारी गोली, मौत
यूपी डेस्कः सुल्तानपुर जिले में मंगलवार की शाम कक्षा 9 की 13 साल की छात्रा की उसके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना कूरेभार थाना क्षेत्र की है। मृतक किशोरी अपने दादा के साथ रहती थी। मंगलवार दोपहर को वह घर में अकेली थी। तभी गांव का ही एक युवक विजय नामक आरोपी घर में घुस आया। किशोरी ने आरोपी का विरोध किया तो उसने उसका गला रेत दिया।
छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद किशोरी ने पास पड़े एक कागज पर आरोपी का नाम लिख दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर पर आरोपी विजय और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर मां को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली कि मुख्य आरोपी विजय धनजई मोड़ की तरफ जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विजय के दाहिने पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया।













Post a Comment
0 Comments