एण्टी करप्शन टीम ने बिजनौर मे
लेखपाल रविन्द्र कुमार को रिश्वत लेते पकड़ा
बिजनौर, जिला संवाददाता (फैसल खान)। जिले की सदर तहसील में मुरादाबाद की विजिलेंस टीम ने फतेहपुर खतापुर में तैनात लेखपाल रविंद्र कुमार को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। टीम उसे पकड़कर कोतवाली ले गई, जहां पूछताछ जारी है। हीमपुर दीपा के ननू पूरा निवासी शिकायतकर्ता धर्मेंद्र नामक ने एक रजिस्ट्री में नाम संशोधन के लिए लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
धर्मेंद्र ने इस संबंध में मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर टीम ने मंगलवार सुबह लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम के सदस्य पहले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां से दो कर्मचारियों को लेकर सदर तहसील गए। टीम ने कमरा नंबर 24 से लेखपाल रविंद्र कुमार को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वह मूल रूप से बागपत का निवासी है। एंटी करप्शन टीम में इंचार्ज कृष्ण अवतार, नवल मरवा, मोहम्मद इश्तियाक और विजय कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
इस पूरे मामले में लेखपाल रविंद्र कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। दावा किया कि किसान उनसे एक बैनामे में संशोधन के लिए वकील से बात करने को कह रहा था और यह पैसा वकील को ही देना था, उनका इससे कोई संबंध नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त कलेक्ट्रेट कर्मचारी उस्मान ने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें सुबह बुलाया था और एंटी करप्शन टीम के साथ जाने का निर्देश दिया था। उन्होंने लेखपाल रविन्द्र कुमार के गिरफ्तारी की पुष्टि की।












Post a Comment
0 Comments